Home / BUSINESS / केनरा बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 75 फीसदी बढ़कर 3,535 करोड़ रुपये रहा
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

केनरा बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 75 फीसदी बढ़कर 3,535 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 75 फीसदी बढ़कर 3,535 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 2,022 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में उसका मुनाफा 75 फीसदी बढ़कर 3,535 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने कहा कि फंसे हुए कर्ज में गिरावट और ब्याज आय में वृद्धि से उसे मदद मिली है। बैंक के मुताबिक पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 29,828 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 23,352 करोड़ रुपये थी।
इसी तरह पहली तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 18,177 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,004 करोड़ रुपये हो गई। जून तिमाही के अंत में सकल एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) घटकर 5.15 फीसदी रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.98 फीसदी था। इसके अलावा बैंक का शुद्ध एनपीए 2.48 फीसदी से घटकर 1.57 फीसदी रह गया। इसके चलते फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 2,418 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,673 करोड़ रुपये था।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

जीतन राम मांझी ने 43वें आईआईटीएफ में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *