Home / BUSINESS / सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के बीच सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के बीच सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली,  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार दिनभर की उठापटक के बाद सपाट स्तर पर बंद हुए। दिन के कारोबार में शेयर बाजार ने शानदार तेजी दिखाई, लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण बाजार गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण बाजार निचले स्तर से रिकवर करके हरे निशान में बंद होने में सफल रहा।

आज दिनभर की खरीद बिक्री के दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी मजबूती नजर आई। वित्तीय परिणामों का ऐलान करने के बाद एक्सिस बैंक भी करीब 9 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया। कंज्यूमर गुड्स और मेटल सेक्टर के शेयरों पर आज लगातार दबाव बना रहा। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी ओवरऑल दबाव की स्थिति बनी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार में आज 1,951 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 613 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, वहीं 1,338 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 17 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स आज 178.46 अंक की मजबूती के साथ 59,381.36 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स को खरीदारों का सहारा मिला, जिसके कारण बिकवाली के मामूली दबावों का सामना करने के बावजूद सेंसेक्स ऊपर चढ़ता रहा। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव बनने के कारण सेंसेक्स की गति में उतार-चढ़ाव भी होता रहा। लिवाली के जोर के कारण दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 388.03 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 59,590.93 अंक तक पहुंच गया।

शेयर बाजार में दोपहर 1:30 बजे तक कमोबेश यही स्थिति बनी रही। इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 457.99 अंक का गोता लगाकर 69.96 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 59,132.94 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाया, जिसके कारण ये सूचकांक 104.25 अंक की मजबूती के साथ 59,307.15 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 58.90 अंक की मजबूती के साथ 17,622.85 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी में मामूली गिरावट आई, लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। बिकवाली के मामूली झटकों के कारण निफ्टी की गति में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। इसके बावजूद खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले ही ये सूचकांक 106.20 अंक की तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तर 17,670.15 अंक तक पहुंच गया।

इसके बाद शेयर बाजार में दोपहर 1:30 बजे तक बिकवाली और लिवाली का जोर लगभग समान बना रहा। लेकिन 1:30 बजे के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण दोपहर 2:30 बजे तक निफ्टी ऊपरी स्तर से 149.40 अंक का गोता लगाकर 43.20 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,520.75 अंक तक गिर गया। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली के कारण निफ्टी भी रिकवर करने में सफल रहा और 12.35 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 17,576.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एक्सिस बैंक 9.03 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 2.10 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.08 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.04 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 3.22 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.39 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.24 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 2.20 प्रतिशत और यूपीएल 1.86 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी जारी, चांदी की कीमत में बदलाव नहीं

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रुख है। इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *