ढाका, बांग्लादेश के चटगांव में आज दोपहर पुलिस वैन और रेलगाड़ी की टक्कर में रेलवे पुलिस (जीआरपी) के तीन जवानों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा चटगांव के सीताकुंड उपजिला में एक लेवल क्रॉसिंग पर हुआ।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी चटगांव रेलवे पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी मजहरुल करीम के हवाले से दी गई है। करीम ने कहा कि दुर्घटना दोपहर करीब 12:30 बजे सलीमपुर यूनियन के तहत फकीरपारा लेवल क्रॉसिंग पर हुई। जीआरपी के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम उजागर नहीं किये गए हैं। घायल की पहचान सलीमपुर संघ परिषद के सदस्य शहादत हुसैन के रूप में की गई।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
