सिलीगुड़ी- दिल्ली में आयोजित फस्ट ह्यूमेन क्रिकेट नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह भीमबार ब्लाइंड स्कूल से 11 खिलाड़ियों को ट्रेन के द्वारा रवाना किया गया। सभी बंगाल टीम की औऱ से प्रतिनिधित्व करेंगे। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल अनन्त राय ने बताया कि दिल्ली में 16 दिसंबर से आयोजित नेशनल टूर्नामेंट के लिए भीमबार ब्लाइंड स्कूल से 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जबकि 3 खिलाड़ियों का चयन बंगाल के अन्य स्कूलों से किया गया है। सभी 11 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ट्रेन के द्वारा रवाना कर दिया गया है। उसके साथ शिक्षक आशीष दास तथा देखरेख हेतु एक महिला आलिया खातून को भी भेजा गया है।
श्री राय ने बताया टीम में कप्तान के तौर पर सनम महाली प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त टूर्नामेंट में झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश तथा बंगाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भीमबार ब्लाइंड स्कूल से 11 खिलाड़ियों का नेशनल स्तर के टूर्नामेंट में हिस्सा लेना गर्व की बात है। स्कूल के प्रिंसिपल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। इस अवसर पर स्कूल के अन्य बच्चे भी काफी खुश दिखे।