कोलकाता- कोलकाता के रवींद्र सदन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा जिला सिलीगुड़ी के पठन पाठन व बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षा एक प्राइमरी स्कूल को यामिनी राय व तीन प्राथमिक स्कूलों को शिशु मित्र पुरस्कार दिया गया। स्कूलों से गए शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उल्लाहजोत प्राइमरी स्कूल को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी ने यामिनी राय पुरस्कार प्रदान किया।

वहीं शिशु मित्र विधालय पुरस्कार अपर प्राइमरी से ईश्वर चंद विध्या सागर हाई स्कूल गोसाईपुर, प्राइमरी से विध्या चक्र प्राइमरी स्कूल सिलीगुड़ी तथा अनन्त हिन्दी जूनियर बेसिक स्कूल खोरीबारी को प्रदान किया गया। पुरस्कार के तहत विद्यालय प्रबंधन को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं आर्थिक पुरस्कार दिया गया। अनन्त हिन्दी जूनियर बेसिक स्कूल खोरीबारी के प्रधान शिक्षक अवधेश जायसवाल ने बताया कि पुरस्कार मिलने से शिक्षकों सहित बच्चों में काफी हर्ष का माहौल है।

Share this news

About desk

Check Also

खोरीबारी ग्राम पंचायत तीन सौ लोगों की स्क्रीनिंग

खोरीबारी- खोरीबारी ग्राम पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा के नेतृत्व में आज पंचायत क्षेत्र के …