-
सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी में साइकिल रैली का आयोजन
सिलीगुड़ी- भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 19वीं बटालियन ठाकुरगंज की ओर से आयोजित 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। एसएसबी 19वीं बटालियन से मिली जानकारी के अनुसार, पखवाड़ा के तहत प्रति दिन सिलसिलेवार ढंग से नियमित किया जा रहा है। प्रथम से तीसरे दिन तक मुख्यालय एवं सीमा चौकियों से सटे क्षेत्रों की साफ-सफाई की गयी। तत्पश्चात चौथे दिन से क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों व आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई किया जा रहा है।
कार्यक्रम में एसएसबी बल कर्मियों के साथ स्कूली बच्चे व शिक्षक भी हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है एवं साफ-सफाई के महत्व को भी बताया जा रहा है।
इधर, सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल की ओर से सिलीगुड़ी में आज साइकिल रैली सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी से नौका घाट तक आयोजित की गयी। साइकिल रैली का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा कराना था। रैली में महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी श्रीकुमार बंद्योपाध्याय सहित क्षेत्रक मुख्यालय, रानीडांगा, 41वीं वाहिनी, रानीडांगा कार्यालय के सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं लगभग 240 की संख्या में बलकर्मियों ने हिस्सा लिया।
इसके अलावा सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा रानीडांगा जूनियर गर्ल्स हाईस्कूल व रानीडांगा जूनियर बेसिक स्कूल में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में स्कूल के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।