सज्जन शर्मा, कालियागंज
मारवाड़ी युवा मंच की कालियागंज शाखा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन स्थानीय मारवाड़ी पट्टी स्थित हनुमान भवन परिसर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर समारोह का लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर मायुम के सदस्यों ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं देकर स्वागत किया, कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई. तत्पश्चात समाज के छोटे बड़े बच्चों द्वारा हास्य व्यंग, कविता पाठ के अलावा नृत्य संगीत की प्रस्तुति की गई।
वही कार्यकर्म के दौरान राम रतन लोहिया, ओम जोशी, जगदीश तापड़िया, पवन झंवर,श्याम सोनी के नेतृत्व में स्थानीय कलाकारों द्वारा होली के लोकगीतों को चंग की थाप पर गाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित गंगारामपुर के राजस्थानी लोक संगीत कलाकारों ने भी कार्यक्रम में पधार कर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम के दौरान स्वरुचि भोज की व्यवस्था की गई थी, जिसका भी लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण एवं गोपाल करनानी, पंकज बरडिया, मयंक जैन, मुकेश जाजू, अजय अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, किशन गोपाल, शुभम एवं मोहित तापड़िया, बंटी माहेश्वरी, संदीप पेड़िवाल, अमित केड़िया, विजय रुगंटा समेत सभी मायुम सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाई, उपस्थित लोगों ने जमकर आयोजन की तारीफ कर मायुम सदस्यों को धन्यवाद दिया।