खोरीबाड़ी । एसएसबी 41वीं बटालियन पानीटंकी बीओपी के बीआईटी कर्मियों ने चेकिंग के दौरान एक बांग्लादेशी को नेपाल में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है। एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार, पानीटंकी बीओपी पर तैनात बीआईटी कर्मियों द्वारा भारत नेपाल सीमा पर चेकिंग किया जा रहा था। इस बीच एक व्यक्ति को रोका गया। संदेह होने पर गहन पूछताछ की गयी, तो उसने बांग्लादेशी होने की बात बतायी, जबकि चेकिंग के क्रम में नेपाल जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। इसलिए नरेन चंद्र राजबंशी 36 वर्ष पिता दिनेश चंद्र राजबंशी गाँव पोलिया, जिला: तंगाली को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार बांग्लादेशी ने बताया कि उन्होंने पेटग्राम-चेंगड़ाबांधा सीमा तक बस (बांग्लादेश की तरफ) की यात्रा की और बांग्लादेशी एजेंट को रुपए भी दिए, जिन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से उसे भारत में पार कराया। उसके कब्जे से बांग्लादेश सिम वाला एक सेलफोन मिला। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे खोरीबारी थाने को सौंप दिया गया।
Check Also
खोरीबारी ग्राम पंचायत तीन सौ लोगों की स्क्रीनिंग
खोरीबारी- खोरीबारी ग्राम पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा के नेतृत्व में आज पंचायत क्षेत्र के …