
लक्ष्मी शर्मा, गंगारामपुर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 4 मार्च को बुनियादपुर आ रही हैं. वह यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगी. यह जानकारी पार्टी के सूत्रों ने दी. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बुनियादपुर नगरपालिका के चेयरमैन अखिल बर्मन, तृणमूल के शुभाशीष पाल, एसडीपीओ दीपदास, बंसीहारी के थाना प्रभारी मंदीप सरकार, तथा बंसीहारी टाउन कमेटी के सभापति सत्येन राय ने बुनियादपुर का दौरा किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने बड़े-बड़े मैदानों का निरीक्षण किया तथा देखा कि कौन सा मैदान ममता बनर्जी की जनसभा के लिए उपयुक्त होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस जनसभा में तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में काफी संख्या में भीड़ मिलेगी. इसे ध्यान में रखते हुए नेता बड़े मैदान को चयन करने में लगे हुए हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
