
सिलीगुड़ी- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की फ्रंटियर सिलीगुड़ी ने देश के 71वें गणतंत्र दिवस को एसएसबी रानीडांगा, सिलीगुड़ी के तीस्ता स्टेडियम में आयोजित एक रंगारंग समारोह में उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया। फ्रंटियर हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी, सेक्टर हेडक्वार्टर रानीडांगा और 41वें बीएन रानीडांगा के अधिकारियों, कर्मियों और परिवारों ने संयुक्त रूप से इस अवसर को रंगीन तरीके से मनाया। इस अवसर पर श्रीकुमार बंद्योपाध्याय, महानिरीक्षक फ्रंटियर सिलीगुड़ी ने भारत-भूटान और भारत-नेपाल सीमाओं के सभी निवासियों, एसएसबी कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई दी और देश की आजादी की लड़ाई के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने एसएसबी कर्मियों के नाम भी पढ़े, जिन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा 71वें Republic Day के अवसर पर गैलेंट्री के लिए पुलिस पदक, प्रतिष्ठित सेवा के लिए पुलिस पदक और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। अपने संबोधन में महानिरीक्षक ने कहा कि हमारे सैकड़ों कर्मी मानव तस्करी, तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं पर एक ईगल की नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ऑपरेशनल उपलब्धियों के लिए फोर्स के जवानों को पूरक बताया और उन्हें राष्ट्र के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर जैसे सिविक एक्शन, मेडिकल और वेटरनरी कैंप, स्किल डेवलपमेंट, परसेप्शन मैनेजमेंट प्रोग्राम्स आदि सीमाओं के साथ-साथ सीमा की आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए की जा रही गतिविधियों पर भी विस्तार से बताया। महानिरीक्षक ने सेवा, सुरक्षा और भाईचारे के एसएसबी आदर्श वाक्य के बाद जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी एसएसबी कर्मियों से राष्ट्र की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने का भी आग्रह किया। महानिरीक्षक ने इस अवसर पर महानिदेशक, एसएसबी के संदेश को भी पढ़ा। श्री अमित कुमार, डीआईजी, सेक्टर हेडक्वार्टर रानीडांगा, श्री थॉमस चाको, डीआईजी, फ्रंटियर हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी, फ्रंटियर हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी के सभी अधिकारी और अधिकारी, सेक्टर हेडक्वार्टर रानीडांगा, 41 वें बीएन और परिवार के अन्य सदस्य समारोह में शामिल हुए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
