भुवनेश्वर – केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दो दिवसीय यूनाइटेड अरब अमिरात के दौरे पर रवाना हो गये हैं । उनकेसाथ एक उच्चस्तरीय सरकारी अधिकारियों का प्रतिनिधिदल व व्यवसायिक प्रतिनिधि दल भी गया है । प्रधान के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यूएई के मंत्री डा सुलतान के निमंत्रण पर यूएई गये हैं । सोमवार को प्रधान आबुधाबी में एक अंतरराष्ट्रीय़ पेट्रोलियम प्रदर्शनी व सम्मेलन में भाग लेंगे । सोमवार को ही वह एक मंत्रिस्तरीय बैठक में शामिल होंगे । प्रधान व यूएई के मंत्री सुलतान दोनों मिलकर एफआईपीआई, डीजीएच व सीआईआई द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित भारतीय पैविलियन का उद्घाटन करेंगे । भारत में पेट्रोलियम व गैस के क्षेत्र में पूंजी निवेशकारियों को आकर्षित करने के लिए वह एक रोड शो में भी भाग लेंगे ।