-
कोरोना मर्यादा का पालन करने की अपील
भद्रेश्वर. हर साल की तरह इस साल भी भद्रेश्वर के खांवपोखर स्थित न्यू वीर नवयुवक संघ के तत्वाधान में राम नवमी मनयी गयी और भगवान हमुमान की पूजा की गयी. हर साल भव्यता पूर्वक निकलने वाला अखाड़ा सादगी पूर्वक निकाला गया. कोरोना नियमों का पालन करते हुए यह आयोजन सादगी पूर्वक हुआ और कुछ ही लोगों की भागीदारी सुनिश्चित रही.
इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए दुनिया को कोरोना मुक्त करने की कामना भगवान श्रीराम और हनुमान से की. इस मौके पर चांपदानी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तारक सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, लोकनाथ जायसवाल, अरुण गुप्ता, राजकुमार केवट व अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थित रही. इस दौरान सभी ने समाज के लोगों से कोरोना नियमों को मर्यादित तरीके से पालन करने का आह्वान किया, ताकि इस महामारी के प्रकोप से खुदको और अपने-अपने परिवार के सदस्यों को बचाया जा सके.
साथ लोगों को सलाह दी गयी कि यदि आवश्यक न हो तो घरों से न निकले और ना ही किसी भीड़-भाड़ में शामिल हों. सामाजिक दूरी का पालने करें और घर से निकलते समय मास्क जरूर पहननें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।



