भुवनेश्वर। एक लाख रुपये के रिश्वत लेने के एक मामले में पकडे जाने के बाद गिरफ्तार किये गये भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय केतन उपाध्याय को रविवार को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने के पश्चात विजिलेंस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। उनकी हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद विजिलेंस ने उन्हें रविवार को विशेष विजिलैंस कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। श्री उपाध्याय की जमानत की याचिका पर आगामी 8 जनवरी को सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को रिश्वत लेते वक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय केतन उपाध्याय विजिलेंस के हाथों पकड़े गये थे। एक लाख रुपये रिश्वत लेते समय उन्हें विजिलेंस अधिकारियों ने पकड़ लिया था। एक बिल के पास करने के लिए उन्होंने एक लाख रुपये की मांग की थी। उन्हें रंगेहाथों पकड़ने के बाद विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था। विजय केतन उपाध्याय 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं। वर्तमान में वह उद्यान कृषि विभाग में निदेशक के रुप में कार्यरत थे।
Check Also
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा नया टर्मिनल
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जरूरतों को …