गोविंद राठी, बालेश्वर
क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ओडिशा-पश्चिम बंगाल सीमा पर लक्ष्मणनाथ चेक गेट के पास एक किलो 530 ग्राम से अधिक वजन की ब्राउन शुगर जब्त की है. माना जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस नशीले पदार्थों की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है.
जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की चार सदस्यीय टीम ने कल ब्राउन शुगर ले जाने की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मणनाथ चेक गेट के पास एनएच-16 पर छापा मारा. इस दौरान बालेश्वर जिले के झाड़ेश्वरपुर क्षेत्र के मुनाफ हुसैन से इस ब्राउन सुगर को जब्त कर लिया गया. आरोपी पर एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 21 (सी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यहां यह बताना उचित है कि एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है जो ओडिशा के कई हिस्सों में फल-फूल रहा है. आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालेश्वर की अदालत में पेस किया गया है.