बारिपदा. मयूरभंज जिले में झारपोखरिया थानांर्तगत मुरुनिया चौक पर सड़क दुर्घटना में एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. घायलों को सिरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दमन साही में आदिवासी नृत्य कर ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मुरुनिया चौक पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर सड़क किनारे 10 फीट गहरे खेत में पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई. हादसे की जानकारी पाते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में घायल लोगों को सिरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के खिलाफ झारपोखरिया थाने की पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …