-
कोविद नियमों के साथ दसवीं एवं बारहवीं की पढ़ाई आरंभ
-
सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुले
राजेश बिभार, संबलपुर
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नौ माह से बंद चल रहे संबलपुर के स्कूल शुक्रवार को पुन: खोल दिए गए. शुक्रवार की सुबह शहर के अधिकांश स्कूलों में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की पढ़ाई आरंभ हो गई. इस दौरान स्कूल प्रबंधन के अधिकारी एवं छात्र-छात्राओं ने सामाजिक दूरी बनाए रखा एवं कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया. कोरोनों की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक शिक्षण संस्थान को एक गाइड लाइन दिया है.
इसके तहत ही स्कूल का काम आगे बढ़ेगा. शुक्रवार की सुबह सेंट जोसेफ कान्वेंट समेत अन्य स्कूलों में छात्रों को थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड सिनेटाइज की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. स्कूल आनेवाले विद्यार्थियों के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है. सरकारी गाइउ लाइन के अनुसार प्रत्येक कक्षा में 26 छात्रों को ही एंट्री दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल खोले जाने से पहले पूरे स्कूल को बेहतर ढंग से सिनेटाइज किया गया. सबसे खास बात यह रही कि नौ माह बाद स्कूल आकर अपने सहपाठियों से मिल रहे बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया. कुल मिलाकर शुकवार को सामान्य रूप से उन स्कूलों मे काम चलता रहा. कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं मिल पाई थी. सरकारी आदेश के अनुसार शुक्रवार को बिग बाजार समेत संबलपुर के सभी मॉल एवं सिनेमा हॉल भी खुल गया.