भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 17 संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें से सर्वाधिक भुवनेश्वर व सुंदरगढ़ में चार-चार, बरगढ़ और संबलपुर जिले में तीन-तीन संक्रमित की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,527 हो चुकी है. बरगढ़ जिलों में 33 व 64 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है. साथ ही यहां एक 58 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित थी. बौध जिले में 12 वर्षीय लड़की की मौत हुई है. भुवनेश्वर में 60, 63 व 73 वर्षीय पुरुष तथा 102 वर्षीय महिला की मौत हुई है. 73 वर्षीय पुरुष मधुमेह, सीवीए के साथ उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. 60 वर्षीय पुरुष कोरोनरी आर्टरी डिजीज के साथ डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था. ढेंकानाल जिले में 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. कलाहांडी जिले में 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. संबलपुर जिले की 53 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो कि ओरल कैंसर से भी पीड़ित थी. साथ ही 58 व 63 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में 36, 55, 79 वर्षीय पुरुष व 28 वर्षीय महिला की मौत हुई है. 55 वर्षीय पुरुष सीकेडी से और 36 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित थे.
Home / Uncategorized / ओडिशा में कोरोना से और 17 संक्रमितों की मौत, भुवनेश्वर व सुंदरगढ़ में चार-चार, बरगढ़-संबलपुर में तीन की मौत
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …