सम्बलपुर : कोल इण्डिया लिमिटेड की अग्रणी अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) ने 28 जुलाई को सर्वाधिक 5,17,448 टन कोयला उपभोक्ताओं को प्रेषण किया। एमसीएल ने 28 जुलाई को एक ही दिन में ईब वैली से 42 एवं तालचेर से 50 यानी 92 रेक उपभोक्ताओं को प्रेषण किया है। लखनपुर की टीम ने एक दिन में 22 रेक एवं 1 लाख 20 हजार 265 टन कोयला प्रेषण किया जिसमें ओपीजीसी को 31 हजार 106 टन कोयला प्रेषण शामिल है । बसुंधरा कोलफील्ड्स ने एक ही दिन में 1 लाख 796 टन अधिभार हटाया है जबकि टीम लिंगराज ने 47 हजार 508 टन कोयला प्रेषण किया है । हिंगुला की टीम ने 11 रेक कोयला प्रेषण किया है। एमसीएल के सीएमडी श्री बी एन शुक्ला ने कंपनी की एक ही दिन में सर्वाधिक कोयला प्रेषण में अच्छे रिकार्ड के लिए एमसीएल की टीम की सराहना की । पूरे भारत वर्ष कोरोना महामारी के विरोध लड़ाई के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए यह सफलता खनिकों के बीच आत्मविश्वास से ही संभव हो सका है, श्री शुक्ला,सीएमडी ने यह बात कही । उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में एमसीएल इस रिकार्ड को पार करते हुए नयी माइलस्टोन बनाने में अवश्य सक्षम होंगी । देश के लिए कार्य करनेवाले रेलवे प्रबंधन के सहयोग को भी उन्होंने भूरी भूरी सराहना की ।
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …