-
भावनात्मक राजनीति से बचकर विकास पर करें बात
-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक पर साधा निशाना
-
कहा– जनता विकास चाहती है, न कि आरोप-प्रत्यारोप
भुवनेश्वर। नुआपड़ा उपचुनाव के अंतिम दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बीजू जनता दल (बीजद) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद चुनाव में विकास मुद्दों की बजाय भावनात्मक और खोखले बयानों के सहारे राजनीति कर रही है।
पत्रकारों से बातचीत में सामल ने कहा कि बीजद ने नुआपड़ा में मतदाताओं की भावनाओं से खेलने का प्रयास किया है, जबकि जनता असली विकास चाहती है। उन्होंने विपक्ष के नेता नवीन पटनायक पर सीधा हमला करते हुए पूछा कि देशद्रोही कौन?, यह बीजद खुद तय करे।
बीजद केवल राजनीतिक लाभ के लिए नुआपड़ा आई
सामल ने कहा कि जब पूर्व विधायक राजेन्द्र ढोलकिया बीमार थे, तब उनके परिवार ने कई बार पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब बीजद नुआपड़ा केवल राजनीतिक लाभ के लिए आई है।
24 वर्षों में जिले के विकास के लिए क्या किया
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजद को यह बताना चाहिए कि 24 वर्षों के शासन में उसने जिले के विकास के लिए क्या किया। वहीं भाजपा सरकार के कामकाज की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 500 दिनों में करीब 75,000 महिलाओं को सुभद्रा योजना का लाभ मिला है, जबकि 45,000 किसानों को ₹800 प्रति किसान इनपुट सहायता दी गई है।
राजनीतिक संवाद में शालीनता बनाए रखने की अपील
सामल ने राजनीतिक संवाद में शालीनता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि देशद्रोही जैसे शब्दों का प्रयोग लोकतांत्रिक मर्यादा के अनुरूप नहीं है। उधर, बीजद की ओर से सामल के आरोपों पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
