Home / Uncategorized / ओडिशा के दो प्रयासों ने मोदी के मन को छुआ
MODI (9)

ओडिशा के दो प्रयासों ने मोदी के मन को छुआ

  • प्रधानमंत्री ने कीर्तन के जरिये वनाग्नि के खतरों को लेकर जागरुक करने व संथाली साड़ी को पुनर्जीवित करने के प्रयासों की प्रशंसा

भुवनेश्वर। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 124वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ओडिशा की दो प्रेरणादायक पहलों का उल्लेख करते हुए उनकी सराहना की, जो सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक परिवर्तन का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करती हैं और जिनका नेतृत्व जमीनी स्तर की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में ओडिशा के केंदुझर जिले की महिलाओं के एक समूह की प्रशंसा की, जिन्होंने पर्यावरणीय जागरूकता के लिए एक अभिनव तरीका अपनाया है। राधाकृष्ण संकीर्तन मंडली नामक यह समूह, प्रमिला प्रधान के नेतृत्व में कीर्तन और भजन जैसे पारंपरिक भक्ति संगीत का उपयोग करके वनाग्नि के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है।

केंदुझर में हो रहा ऐसा प्रेरणादायक कार्य

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विविधता की सबसे सुंदर झलक हमारे लोकगीतों और परंपराओं में मिलती है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कीर्तन के माध्यम से लोगों को जंगल की आग के बारे में जागरूक किया जा रहा है? यह सुनने में भले ही आश्चर्यजनक लगे, लेकिन ओडिशा के केंदुझर में ऐसा प्रेरणादायक कार्य हो रहा है।

पारंपरिक भजनों से गांवों में जनजागरुकता

उन्होंने बताया कि यह महिला समूह गांव-गांव जाकर पारंपरिक भजनों को नए शब्दों के साथ प्रस्तुत करता है, जिनमें अब जंगल संरक्षण और वनाग्नियों के दुष्प्रभावों के संदेश होते हैं। इन गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को अपने प्राकृतिक परिवेश की रक्षा के महत्व को समझाया जाता है, जिसमें भक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का संगम है।

पर्यावरण संरक्षण का मंत्र जप

प्रधानमंत्री ने कहा कि भक्ति के साथ यह मंडली अब पर्यावरण संरक्षण का मंत्र जप रही है। प्रमिला प्रधान की रचनात्मकता और नेतृत्व ने पारंपरिक संगीत को एक नया उद्देश्य दिया है। यह हमें दिखाता है कि हमारी लोक परंपराएं केवल अतीत की धरोहर नहीं हैं—वे आज भी समाज को दिशा देने की शक्ति रखती हैं।

विलुप्ति की कगार पर खड़ी पारंपरिक साड़ी हुई पुनर्जीवित

इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ओडिशा की एक और उल्लेखनीय पहल की भी सराहना की—मयूरभंज ज़िले की 650 से अधिक आदिवासी महिलाओं द्वारा पारंपरिक संथाली साड़ी का पुनरुद्धार। कभी विलुप्ति की कगार पर खड़ी इस पारंपरिक साड़ी को इन महिलाओं ने न केवल पुनर्जीवित किया है, बल्कि इसके माध्यम से वे आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। ये महिलाएं केवल कपड़े नहीं बना रहीं, वे अपनी पहचान भी गढ़ रही हैं।

Share this news

About admin

Check Also

ग्लोबल सुपर लीग 2025: घरेलू मैदान पर खिताब की रक्षा को तैयार गुयाना अमेजन वॉरियर्स

जॉर्जटाउन (गुयाना)। गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने एक्सॉनमोबिल ग्लोबल सुपर लीग (जीएसएल) 2025 के लिए अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *