-
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन और इस्कॉन मायापुरी के प्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के राज्य अतिथि गृह में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन और इस्कॉन मायापुरी के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता गजपति महाराज दिव्य सिंह देव ने की, जिसका उद्देश्य इस्कॉन द्वारा रथयात्रा के तिथियों को लेकर उठे विवादों पर चर्चा करना था, जो भारत और विदेशों में पारंपरिक कैलेंडर से मेल नहीं खाती हैं।
एसटीजेए के मुख्य प्रशासक डॉ अरविंद कुमार पाढ़ी ने इस्कॉन से अपील की कि वे विश्वभर के जगन्नाथ भक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और रथयात्रा की तिथियों का पालन शास्त्रों के अनुसार करें। उन्होंने बताया कि जबकि इस्कान के मायापुरी कार्यालय भारत में आयोजनों की तिथियां निर्धारित कर सकते हैं, अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की तिथियां इस्कान के यूएस-आधारित शासी आयोग द्वारा तय की जाती हैं।
डॉ पाढ़ी ने कहा कि हमने इस्कॉन से अनुरोध किया है कि वे इस मुद्दे को अपनी संस्था के उचित मंच पर उठाएं। हम उन्हें अनुरोध करते हैं कि इस वर्ष रथयात्रा 27 जून को, अषाढ महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के अनुसार मनाई जाए और स्नान यात्रा को ज्येष्ठ पूर्णिमा को निर्धारित समय पर आयोजित किया जाए।
रथयात्रा 27 जून को और स्नान यात्रा ज्येष्ठ पूर्णिमा पर निर्धारित
एसटीजेए ने इस वर्ष के रथयात्रा की तिथि 27 जून और स्नान यात्रा को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर निर्धारित किया है। सांस्कृतिक विशेषज्ञों ने इस्कान से यह भी अनुरोध किया कि वे भगवान जगन्नाथ और त्रिदेव के प्रतिमाओं को मंदिर के गर्भगृह से केवल स्नान यात्रा और रथ यात्रा के समय ही बाहर निकालें।