
भुवनेश्वर. कोरोना मरीजों का इलाज करते समय डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए, सीएसआईआर-आईएमएमटी ने एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों के परामर्श से एक हूड इंटुबेशन को, जिसे एरोसोल बॉक्स के रूप में भी जाना जाता है, डिजाइन किया है. विभिन्न डिजाइनों के तीन इंटुबेशन बॉक्स एम्स, भुवनेश्वर को उनके उपयोग के लिए दिए गए हैं. दुनियाभर में भी स्वास्थ्यकर्मी कोविद-19 रोगियों के उपचार के दौरान इस तरह के एरोसोल बक्से का उपयोग कर रहे हैं. यदि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो इसी तरह के बक्से की बहुत आवश्यकता होगी. इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन और आपूर्ति करने के लिए सीएसआईआर-आईएमएमटी ने एम/एस गीतांजलि अवार्ड्स प्रा. लिमिटेड से हाथ मिलाया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
