-
राख को विभिन्न स्थानों पर डाले जाने का मामला, प्रदूषण फैलाने का आरोप
भुवनेश्वर – झारसुगुड़ा जिले में स्थित वेदांत एल्युमिना कंपनी से निकल रही राख को झारसुगुड़ा समेत संबलपुर व सुंदरगढ़ जिले में विभिन्न इलाकों में डाले जाने को लेकर लोगों को आ रही दिक्कतों का मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में उठा। इस दौरान विधायकों ने कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग के साथ-साथ विधायकों की एक टीम को वहां जाकर स्थिति का जायजा लेने की मांग की। विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक के साथ-साथ भाजपा विधायक नाउरी नायक व श्रीमती कुसुम टेटे ने कहा कि उनके इलाकें में कंपनी द्वारा राख को डाला जा रहा है। इस कारण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने कहा कि कंपनी ने 2009 से काम करना प्रारंभ किया। उसके बाद से ही झारसुगुड़ा जिले के पर्यावरण को कंपनी नुकसान पहुंचा रही है। झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर, मुंडुलिया, बेलपहाड़, आमदर इलाके में राख डाली जा रही है । जहां भी खाली स्थान मिल रहा है कंपनी के लोग वहां डाल रहे हैं। राख को नदियों में भी डाल रहे हैं और उसे प्रदूषित कर रहे हैं। इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। भाजपा विधायक नाउरी नायक व श्रीमती कुसुम टेटे ने कहा कि उनके इलाकें में कंपनी द्वारा राख को डाला जा रहा है। इस कारण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।