Home / Uncategorized / केनरा बैंक को तीसरी तिमाही में 4,104 करोड़ रुपये का मुनाफा

केनरा बैंक को तीसरी तिमाही में 4,104 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • तीसरी तिमाही का मुनाफा 12.25 फीसदी बढ़कर 4,104 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर को समाप्‍त अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ 12.25 फीसदी बढ़कर 4,104 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,656 करोड़ रुपये रहा था।
केनरा बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की (अक्टूबर-दिसंबर) तीसरी तिमाही में मुनाफा 12.25 फीसदी बढ़कर 4,104 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी है। बैंक के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,656 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान उसकी कुल आय 11.7 फीसदी बढ़कर 36,114 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 32,334 करोड़ रुपये थी।
बैंक के मुताबिक केनरा बैंक की 31 दिसंबर, 2024 को समाप्‍त तीसरी तिमाही तक सकल गैर-निष्पादित आस्ति (जीएनपीए) अनुपात 3.34 फीसदी रहा, जो 31 दिसंबर, 2023 तक 4.39 फीसदी था। इसके अलावा बैंक का शुद्ध गैर-निष्पादित आस्ति (एनएनपीए) अनुपात दिसंबर, 2024 तक 0.89 फीसदी रहा है, जो दिसंबर, 2023 तक 1.32 फीसदी रहा था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

केंद्र ने भारतीय मानक समय को समकालिक करने के लिए मसौदा नियमों को अधिसूचित किया

केंद्र सरकार का लक्ष्य ‘एक राष्ट्र, एक समय’ देशव्यापी आईएसटी एकरूपता लाना नई दिल्ली। केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *