-
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए भारत सरकार के फोकस की सराहना की
भुवनेश्वर. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए भारत सरकार के फोकस की सराहना की है. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एमओएस फाइनेंस मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा घोषित आर्थिक सुधार उपायों का स्वागत करते हुए कहा कि इन सुविचारित सुधारों से यह पता चलता है कि सरकार जमीनी हकीकतों से अच्छी तरह से वाकिफ है. ये उपाय हमारी अर्थव्यवस्था को मौजूदा स्थिति से बाहर निकालने में मदद करेंगे.
वित्त मंत्री की इस घोषणा की कि कोल गैसीफिकेशन प्रोसेस (सीजीपी) को राजस्व हिस्सेदारी में छूट के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा की सराहना करते हुए जिंदल ने कहा कि सीजीपी प्रक्रिया निश्चित रूप से स्वदेशी कोयले का उपयोग करके इस्पात उत्पादन में इस्पात निर्माताओं की मदद करेगी जो वास्तव में देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा. उन्होंने कहा कि भारत के पास दुनिया में कोयले का तीसरा सबसे बड़ा भंडार है. इसके गैसीकरण से हमारे देश को तेल, गैस, मेथनॉल, अमोनिया और यूरिया की बारहमासी कमी को दूर करने में मदद मिल सकती है.
उन्होंने कहा कि तकनीक के रूप में सीजीपी को पर्यावरण के अनुकूल भी जाना जाता है. उन्होंने अन्य घोषणाओं की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इसके भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.