- वीडियो कान्फ्रेन्सिंग से ओडिशा समेत कई राज्यों के लाभार्थियों से केंद्रीय मंत्री ने की चर्चा
- एक हजार से अधिक उज्ज्वला लाभार्थियों से प्रधान ने की बात
- कहा-कोरोना के समय देश की माताओं को उज्ज्वला ने दी है नयी उर्जा
भुवनेश्वर. कोरोना महामारी के समय देश की माताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाओं ने नयी ऊर्जा प्रदान की है. देश के एक हजार से अधिक उज्ज्वला लाभार्थियों के साथ शनिवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह बात कही.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के चार साल पूरे होने के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें ओडिशा समेत असम, केरल राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक व अन्य राज्यों के उज्ज्वला के लाभार्थी सम्मिलित हुए थे. प्रधान ने इनसे बात कर योजना के जरिये गैस आने के बाद उनके जीवन में आये परिवर्तन व आज की स्थिति में गैस की आपूर्ति को लेकर चर्चा की.
ओडिशा के अनुगूल जिले के संतोषी महाराणा व केन्द्रापड़ा की सुहाना बीबी व अन्य उज्ज्वला लाभार्थियों ने प्रधान से बात करते समय कहा कि पूर्व में उन्हें लकड़ी से रसोई करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस आने के बाद उनके कष्ट का निवारण हुआ है. इससे उनके समय में बचत होने से वे अन्य काम कर पा रही हैं. विशेषकर कोरोना के समय घरों में निःशुल्क गैस पहुंचाने के कारण इन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी, विभागीय मंत्री प्रधाव व गैस मंत्रालय के अधिकारी व कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद दिया.