Home / Uncategorized / बिश्वास सामाजिक संस्था के किसल कुमार को मातृ शोक

बिश्वास सामाजिक संस्था के किसल कुमार को मातृ शोक

  • बिश्वास के सदस्यों ने शोक जताया

भुवनेश्वर. पहली मई को भुवनेश्वर की जानीमानी समाजसेविका तथा स्वर्गीय प्रोफेसर अभय कुमार की धर्मपत्नी बिमला देवी का उनके निवासस्थल केदारगौरी अपार्टमेंट में निधन हो गया. उनके पुत्र किसल कुमार पिछले लगभग तीन दशकों से बिश्वास नाम सामाजिक कल्याण संस्था भुवनेश्वर के एक सक्रिय सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि उनकी माताजी का निधन हो गया है. उनके निधन पर चेहेतों में गहरा शोक है.

उन्होंने कहा कि उनकी मां ही उनके लिए सबकुछ थीं; एक गुरु, एक पथप्रदर्शक तथा उनके बड़े भाई अजय, बहन कविता अग्रवाल और सविता अग्रवाल आदि की सब तरह से आदर्श. गौरतलब है कि बिमला देवी का जन्म 04 दिसंबर,1938 को बिहार में हुआ था. विवाह के उपरांत लगभग चार दशकों से वह भुवनेश्वर में रहीं. उनका अंतिम संस्कार भुवनेश्वर सत्यनगर श्मशान घाट पर पूरी सनातनी परम्परा के तहत आज संपन्न हो गया.

कोरोना महामारी के चलते बिश्वास के अधिकांश सदस्य उनकी शव यात्रा में हिस्सा नहीं ले सके. किसल कुमार को सांत्वना देनेवालों में बिश्वास के अध्यक्ष संजय झा, महासचिव  चन्द्रशेखर सिंह, विनोद कुमार, जेपी सिंह, हर्षवर्द्धन, मुकेश, देवाशंकर त्रिपाठी, अरविंद, विद्या मिश्रा, अरुण मिश्रा, भूषण, अभिषेक मिश्रा, इंजीनियर राजकुमार, एमपी ठाकुर, विनय कुमार, पीके चौधरी, जीतू सिंह, पूण्यानंदन, प्रभात कुमार, बिनोद तिवारी तथा अशोक पाण्डेय आदि शामिल थे. उनके निधन पर बिश्वास के सदस्यों ने शोक जताया है.

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *