-
व्यापारियों एवं व्यवसायियों को होगा लाभ
-
लाकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्रियों का परिवहन होगा सुनिश्चित
भुवनेश्वर. कोविद-19 को देखते हुए लाकडाउन की अवधि के दौरान आवश्यक सामग्रियों जैसे चिकित्सीय आपूर्ति, चिकित्सीय उपकरण, भोजन सामग्री आदि का परिवहन काफी महत्वपूर्ण हो गया है. भारतीय रेल इन परेशानियों को कुछ हद तक कम करने के लिए सामने आया है और निर्णय लिया है कि इन सामग्रियों के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन, 20 वीपीयू तक की क्षमता तक चलायी जायेगी.
इस संबंध में पूर्व तट रेलवे ने भी पहल की है और इच्छुक व्यवसायियों से पेशकश है कि वे पूर्व तट रेलवे के अधिकारियों से इस संबंध में अतिशीघ्र संपर्क करें, जिससे यहां से भी इस तरह की समयबद्ध पार्सल ट्रेन चलायी जा सके. पश्चिम रेलवे की ओर से पूर्व तट रेलवे तक व्यापारियों के लिए इस तरह की ट्रेन चलाने की घोषणा की जा चुकी है. अहमदाबाद के समीप स्थित कांकड़िया से कटक के लिए इस विशेष पार्सल ट्रेन में दुग्ध उत्पाद, खाद्य तेल, मसाले, बिस्कुट आदि का परिवहन किया जा रहा है.
इसके अलावा अन्य पार्सल कार्गो ट्रेन के परिचालन पर विचार किया जा रहा है, जो कि आरंभिक व अंतिक स्टेशन पर स्थानीय प्रशासन द्वारा ट्रकों के परिचालन एवं मजदूरों द्वारा माल के लदान-उतरान की अनुमति पर निर्भर है. संबंधित व्यापारियों के साथ इस संबंध में बातचीत जारी है.
किसी भी स्थान के लिए अपने माल, सामग्री आदि भेजने के इच्छुक व्यापारी एवं व्यवसायी, एनजीओ आदि पूर्व तट रेलवे के निम्न अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. मण्डलों में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक संबलपुर संबित नायक-8455886950, खुर्दा रोड पीके सामल- 8455887950, वाल्टियर सुनील कुमार-8978080950 एवं मुख्यालय में एचएल लुआंग, उपमुख्य वाणिज्य प्रबंधक 8455885955।