-
कई दुकानें सील, कोविद गाइडलाइन नहीं मानने वालों पर होगी सख़्ती से करवाई : डीसीपी
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
भाईचारे का शहर एवं सांस्कृतिक नगरी कटक में दुर्गा पूजा कोविद गाइडलाईन के तहत शांति पूर्वक मनाई जा रही है. जो व्यक्ति या दुकानदार कोविद नियमों को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वैसे दुकानदारों का चालान काटने के साथ-साथ दुकानें भी सील कर दी जा रही है. कटक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक हो इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. नियमों का पालन नहीं किए जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि कटक – भुवनेश्वर में 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक के लिए राज्य सरकार की ओर से रात्रि 8 से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दी गई है.
खबर लिखे जाने तक कटक के कई बाजारों में पुलिस ने कोविद गाइडलाइन नहीं मानने वाले दुकानदारों की दुकान सील कर दी. कटक डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि नियमों को जो नहीं मानेगा, उसके साथ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. 2 दिन पूर्व ही मर्कटनगर थाना अंतर्गत 19 लड़कों को खुले में शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर चालान काटा गया. साथ ही एक मोबाइल दुकान को भी सील कर दिया गया. उसी तरह दरघा बाजार स्थित एक दुकान को सील कर दिया गया. बुधवार को कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन में एक मॉल को भी सील कर दिया गया है.