नई दिल्ली, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 23.99 लाख से अधिक करदाताओं को 67,401 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। सीबीडीटी ने यह रिफंड 1 अप्रैल 2021 से 30 अगस्त 2021 के बीच जारी किए हैं। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
सीबीडीटी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में 30 अगस्त तक आयकर विभाग ने 23.99 लाख से अधिक करदाताओं को 67,401 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। इसके अलावा सीबीडीटी ने 22,61,918 मामलों में 16,373 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड जारी किया है। वहीं 1,37,327 मामलों में 51,029 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट कर रिफंड जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना की घोषणा किए जाने के बाद से रिफंड वापसी की प्रक्रिया को तेज कर दी है। दरअसल पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में आयकर विभाग ने 2.38 करोड़ टैक्सपेयर्स को 2.62 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया था, जो वित्त वर्ष 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड से 43.2 फीसदी ज्यादा था।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
