नई दिल्ली, भारतीय मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने के कारण आज रुपये में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना। आज डॉलर के साथ ही अन्य 6 प्रमुख विदेशी मुद्राओं की आवक भी मुद्रा बाजार में बढ़ी है, जिसके कारण रुपये को काफी सपोर्ट मिलता हुआ दिख रहा है।
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला। आज रुपये ने कल के क्लोजिंग लेवल से तीन पैसे की मजबूती दिखाते हुए 73.03 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाद में कारोबार के आगे बढ़ने पर रुपये में 5 पैसे तक की मजबूती आ गई, जिसके कारण रुपया उछलकर प्रति डॉलर 73.01 रुपया के स्तर तक आ गया।
बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर डॉलर समेत अन्य विदेशी मुद्राओं की आवक में इसी तरह की बढ़ोतरी बनी रही तो शाम तक रुपये की स्थिति और मजबूत हो सकती है।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले मामूली मजबूती के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में रुपया दो पैसे की मजबूती के साथ 73.06 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
साभार – हिस