नई दिल्ली, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कारोबार के दौरान 3.73 फीसदी की तेजी के साथ 2379.25 रुपये के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का शेयर दोपहर 2 बजे 2.88 फीसदी की तेजी के साथ 2359.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दरअसल जुलाई के बाद से इसमें करीब 15 फीसदी तेजी आ चुकी है। जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह वे निवेशक हैं, जो आने वाले दिनों में इसमें और तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। रिलायंस के रिटेल वेंचर रिलायंस रिटेल ने स्थानीय सर्च इंजन प्लेटफॉर्म जस्ट डायल लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। इसके बाद से आरआईएल के शेयरों को लेकर निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है। रिलायंस का शेयर पिछले साल सितंबर में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।
साभार – हिस