Sun. Apr 13th, 2025
  • निवेश होगा 1214 करोड़ रुपये, 2427 लोगों को मिलेगी प्रत्यक्ष नियुक्ति

भुवनेश्वर. राज्य में 1214 करोड़ रुपये के 8 पूंजी निवेश प्रोजेक्ट को राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लियरेन्स कमेटी की बैठक में मंजूरी मिली है. मुख्य सचिव सुरेश चन्द्र महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित सिंगल विंडो क्लियरेंस अथारिटी बैठक में इस 8 प्रोजेक्ट को अनुमोदन देने के साथ ही 2427 लोगों को प्रत्यक्ष नियुक्ति मिलेगी. मंजूरी पाने वाले प्रोजेक्ट में मैनुफैक्चरिंग, प्लास्टिक, फुड प्रोसेसिंग तथा हास्पिटालिटी क्षेत्र शामिल है. इन सभी प्रोजेक्ट को कार्यकारी करने के लिए जरूरी आधारभूमि सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्य सचिव महापात्र ने निर्देश जारी किया है.

एनर्जी मिनरल्स 256 करोड़ रुपये पूंजी निवेश कर लौह अयस्क वेनिफिकेशन तथा पेलेट प्लांट बनाएगा. इसमें 274 लोगों को नियुक्ति मिलेगी. उसी तरह से आईटीसी के 141.14 करोड़ रुपये खर्च कर पांच तारका होटल स्थापित करने को कमेटी ने अनुमोदन दिया है. इसमें 120 लोगों को नियुक्ति मिलेगी. फाल्कन रियल इस्टेट 93.60 करोड़ रुपया पूंजी निवेश कर खुर्दा में मौजूद विस्कुट तथा केक प्रोजेक्ट का संप्रसारण करेगा. यहां पर और 350 लोगों को नियुक्ति मिलेगी. इन्दालक स्प्रिट 204.60 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश कर एक डिस्टीलरी स्थापित करेगा. इसमें 185 लोगों को नियुक्ति मिलेगी. मास स्प्रिट 204.60 करोड़ रुपया पूंजी निवेश कर डिस्टीलारी के साथ बटलिंग कारखाना बनाएगा. इसमें 185 लोगों को नियुक्ति मिलगी. उसी तरह से सर्वेश रिफ्राक्टोरिज सुन्दरगड़ जिले में मौजूद अपने कारखाने को संप्रसारित करेगा. इसमें वह 123.25 करोड़ रुपये पूंजी निवेश करेगा और 299 लोगों को नियुक्ति देगा. पुरब पैकेजिंग प्रलि प्रपेइन कारखाना प्रतिष्ठा करेगा. इसमें वह 60 करोड़ रुपये पूंजी निवेश करेगा और यहां 60 लोगों को नियुक्ति मिलेगी. इन सभी पूंजीनिवेश प्रोजेक्ट को अनुमोदन दे दिया गया है.

इस बैठक में जंगल एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोना शर्मा, राजस्व एवं आपदा संचालन विभाग के प्रमुख सचिव विष्णुपद सेठी, जंगल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव अनु गर्ग उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत शर्मा, कौशल विकास एवं तकनिकी शिक्षा सचिव संजय कुमार सिंह, इपिकल के सीएमडी नितिन कानूदास जावले प्रमुख उपस्थित थे.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *