भुवनेश्वर. ओडिशा हॉकी की खिलाड़ी नमिता टोप्पो को वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित एकलव्य पुरस्कार से नवाजा जायेगा. इस पुरस्कार के लिए बनी ज्यूरी के सदस्यों वाली एकलव्य समिति ने रविवार को एक बैठक के बाद सर्वसम्मति से टोप्पो को प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना है. यह जानकारी ट्विट कर दी गयी है. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नमिता टोप्पो ने रियो ओलंपिक 2016 सहित लगभग सभी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. एक अनुभवी मिडफील्डर नमिता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के लिए कई जीत हासिल करने का श्रेय जाता है. टोप्पो को एकलव्य पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र के साथ 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
