बेंगलुरु। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम, कप्तान ज्योति सिंह के नेतृत्व में, एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 में भाग लेने के लिए सैंटियागो, चिली रवाना हो गई। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 1 से 13 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। 20 सदस्यीय भारतीय टीम, जिसमें दो विकल्प खिलाड़ी भी शामिल हैं, रविवार रात केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई।
भारत को पूल ‘सी’ में जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है। टीम अपना अभियान 1 दिसंबर को नामीबिया के खिलाफ शुरू करेगी, जिसके बाद 3 दिसंबर को जर्मनी से और 5 दिसंबर को आयरलैंड से मुकाबला होगा। प्रत्येक पूल की शीर्ष टीमें 7 से 13 दिसंबर तक खेले जाने वाले नॉकआउट चरण में प्रवेश करेंगी।
अन्य पूलों में मुकाबले इस प्रकार हैं:
पूल ‘ए’: नीदरलैंड, जापान, चिली और मलेशिया
पूल ‘बी’: अर्जेंटीना, बेल्जियम, जिम्बाब्वे और वेल्स
पूल ‘डी’: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, चीन और ऑस्ट्रिया
पूल ‘ई’: ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, कनाडा और स्कॉटलैंड
पूल ‘एफ’: संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, न्यूजीलैंड और उरुग्वे
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
