हांगकांग। हांगकांग सिक्सेस 2025 रविवार को अपने अंतिम दिन में प्रवेश कर गया है। आज दो रोमांचक सेमीफाइनल खेले गए, जिसमें पाकिस्तान और कुवैत ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत भी आज ही होगी।
आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक रन से हराकर लगातार छठी बार फाइनल में जगह पक्की कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने अब्दुल समद के तेज 34 (13) और ख्वाजा नफे के विस्फोटक 50 (14) रनों की बदौलत 2 विकेट खोते हुए 121 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तीन विकेट गिरने के साथ ही खराब रही। कप्तान एलेक्स रॉस ने 8 गेंदों पर 36 रन और क्रिस ग्रीन ने 12 गेंदों पर 46 रन की तेज पारी खेल टीम को जीत के करीब ले गए, लेकिन मात्र एक रन की अंत से खिताबी मुकाबले में पहुंचने से चूक गए और पाकिस्तान ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरे सेमीफाइनल में कुवैत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर इतिहास रच दिया और पहली बार हांगकांग सिक्सेस के फाइनल में प्रवेश किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कुवैत ने मीत भावसार के 15 गेंदों पर 62 रनों की बदौलत 142/5 का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद जेम्स कोल्स के नाबाद 55 रनों (18 गेंदों में) की बदौलत इंग्लैंड ने संघर्ष किया, लेकिन 105/3 का स्कोर ही बना सका, जो लक्ष्य से काफी पीछे रह गया। अब फाइनल में पाकिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबला होगा।
निराशाजनक रहा भारतीय टीम का अभियान
इस बीच, भारतीय टीम का अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ। पहले दिन पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करने के बाद टीम को अगले मैचों में कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा, जिससे बाउल चरण में उनकी जीत का सिलसिला बिना किसी जीत के समाप्त हो गया।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
