Home / Sports / एशिया पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगे रक्षित दहिया और अंशुल मिश्रा
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

एशिया पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगे रक्षित दहिया और अंशुल मिश्रा

नई दिल्ली। मौजूदा ऑल इंडिया एमेच्योर चैंपियन अंशुल मिश्रा और उभरते युवा गोल्फर रक्षित दहिया भारत की ओर से दुबई में होने वाली 16वीं एशिया पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 23 से 26 अक्टूबर तक एमिरेट्स गोल्फ क्लब के विश्वस्तरीय मजलिस कोर्स पर खेला जाएगा।
भारत की ओर से रक्षित और अंशुल के अलावा राघव गुलाटी और रणवीर मितरू भी मैदान में उतरेंगे। चारों खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। खासकर राघव गुलाटी ने दुबई में कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और वह वहीं अधिक समय बिताते हैं। भारत के चार खिलाड़ियों में से केवल रक्षित दहिया को पहले इस चैंपियनशिप का अनुभव है। उन्होंने 2024 में जापान में खेले गए संस्करण में कट हासिल कर टाई-37वां स्थान प्राप्त किया था। दहिया ने इस साल दिल्ली गोल्फ क्लब जूनियर्स, दिल्ली एनसीआर कप और समरवीर साही एमेच्योर जैसे बड़े खिताब जीते। साथ ही प्रो गोल्फर्स टूर ऑफ इंडिया के कोल इंडिया ओपन में शीर्ष-10 में जगह बनाकर पेशेवरों के बीच अपनी क्षमता साबित की।
अंशुल मिश्रा ने 2024 में 132 वर्षीय ऐतिहासिक ऑल इंडिया एमेच्योर जीता। हाल के महीनों में उन्होंने अमेरिका में एफसीजी कैलावे टूर्नामेंट में उपविजेता रहते हुए दुबई और सिंगापुर में भी शीर्ष-10 में जगह बनाई। उन्होंने अमेरिका में जूनियर पीजीए, यूएस जूनियर एमेच्योर और कैलावे वर्ल्ड जूनियर जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भी खेले। राघव गुलाटी ने दुबई में एफजेटी मिडिल ईस्ट और टॉमी फ्लिटवुड पाथवे इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतकर अपनी पहचान बनाई, जबकि रणवीर मितरू ने हांगकांग और सिंगापुर में एशिया-पैसिफिक जूनियर्स तथा अमेरिका में एजेजीए टूर्नामेंट में शीर्ष-10 हासिल किए।
एशिया पैसिफिक एमेच्योर चैंपियनशिप को एमेच्योर गोल्फ का सबसे आकर्षक टूर्नामेंट माना जाता है। विजेता को 2026 मास्टर्स टूर्नामेंट का निमंत्रण और 154वें ओपन (2026) में सीधा प्रवेश मिलेगा। उपविजेताओं को द ओपन क्वालिफाइंग सीरीज में स्थान मिलेगा, जबकि शीर्ष तीन खिलाड़ियों को 131वीं एमेच्योर चैंपियनशिप में सीधा प्रवेश मिलेगा। लगभग 120 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे, जिसे 2009 में एशिया-पैसिफिक गोल्फ कॉन्फेडरेशन, द आर एंड ए और मास्टर्स टूर्नामेंट ने मिलकर शुरू किया था। अब तक 117 खिलाड़ियों की पुष्टि हो चुकी है।
इस बार ऑस्ट्रेलिया के हैरी ताकिस, चीन के जिकिन झोउ, चीनी ताइपे के केंट ह्सियाओ, हांगकांग के जेफ्री शेन, इंडोनेशिया के रेहान लतीफ और जापान के ताइसाई नागासाकी सहित कई बड़े नाम चुनौती पेश करेंगे। अब तक चीन ने पांच, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने चार-चार और कोरिया ने दो खिताब जीते हैं। कोई भारतीय इस खिताब को नहीं जीत पाया है, हालांकि प्रोफेशनल बन चुके रेहान थॉमस 2018 में उपविजेता रहे थे। इस टूर्नामेंट के उल्लेखनीय पूर्व प्रतिभागियों में 2021 मास्टर्स चैंपियन हिदेकी मात्सुयामा (दो बार विजेता) और 2022 ओपन चैंपियन कैमरन स्मिथ शामिल हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

एशियाई खेल 2026 और अन्य आयोजनों के लिए खेल मंत्रालय ने जारी किये चयन मानदंड

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने एशियाई खेल 2026 और अन्य बहु-खेल आयोजनों में खिलाड़ियों और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *