Home / Sports / ग्रैंड शतरंज टूर 2025 : सेंट लुइस रैपिड और ब्लिट्ज में संयुक्त छठे स्थान पर रहे डी. गुकेश

ग्रैंड शतरंज टूर 2025 : सेंट लुइस रैपिड और ब्लिट्ज में संयुक्त छठे स्थान पर रहे डी. गुकेश

नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंड मास्टर डी.गुकेश ग्रैंड शतरंज टूर 2025 में शुक्रवार को लुईस रैपिड और ब्लिट्ज इवेंट में संयुक्त छठे स्थान पर रहे, जबकि लेवोन अरोनियन ने खिताब जीता।

क्लासिकल शतरंज के मौजूदा विश्व चैंपियन गुकेश ने ब्लिट्ज प्रारूप की पहली चार बाजियों में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ अंतिम दिन की शानदार शुरुआत की। हालांकि, वह उसी स्तर को बरकरार नहीं रख सके और दो हार और तीन ड्रॉ के साथ टूर्नामेंट का समापन 18 अंकों के साथ किया और वियतनाम के लिएम ले के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे।

शीर्ष पांच में अरोनियन (24.5 अंक), फैबियानो कारुआना (21.5 अंक), मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव (21 अंक), नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव (20.5 अंक) और वेस्ली सो (19 अंक) शामिल थे।

प्रारूप
सेंट लुइस में आयोजित 10 खिलाड़ियों की प्रतियोगिता रैपिड वर्ग में एकल राउंड रॉबिन थी, जिसमें जीत पर 2 अंक और ड्रॉ पर एक अंक मिलता था। 9 राउंड के बाद, ब्लिट्ज वर्ग हुआ – एक डबल राउंड रॉबिन जिसमें जीत पर एक अंक और ड्रॉ पर 0.5 अंक मिलते थे।

सेंट लुइस रैपिड और ब्लिट्ज, 2025 ग्रैंड शतरंज टूर का चौथा चरण और सीजन का अंतिम रैपिड-एंड-ब्लिट्ज इवेंट था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

अपराजित दिग्गज बॉक्सर टेरेंस क्रॉफर्ड ने किया संन्यास का ऐलान

लॉस एंजेलिस। अपराजित विश्व सुपर मिडिलवेट चैंपियन टेरेंस क्रॉफर्ड ने मंगलवार को पेशेवर बॉक्सिंग से …