Home / Sports / एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित, नीरज चोपड़ा नहीं लेंगे हिस्सा

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित, नीरज चोपड़ा नहीं लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। भाला फेंक में मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा दक्षिण कोरिया के गुमी में 27 से 31 मई तक होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे। कोच्चि में फेडरेशन कप के समापन के बाद शुक्रवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा घोषित टीम में टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज का नाम नहीं था। नीरज 24 मई को बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेंगे।

भारतीय पुरुष टीम

200 मीटर : अनिमेष कुजूर, 800 मीटर: अनु कुमार, कृष्ण कुमार, 1500 मीटर: यूनुस शाह, 3000 मीटर स्टीपलचेज़: अविनाश साबले, 5000 मीटर: गुलवीर सिंह, अभिषेक पाल, 10,000 मीटर: गुलवीर सिंह, सावन बरवाल, ट्रिपल जंप: प्रवीण चित्रवेल, अब्दुल्ला अबूबकर, ऊंची कूद: सर्वेश कुशारे, भाला फेंक: सचिन यादव, यश वीर सिंह, शॉट पुट: समरदीप सिंह, डेकाथलॉन: तेजस्विन शंकर, 20 किमी रेस वॉक: सर्विन सेबेस्टियन, अमित, 4×100 मीटर: प्रणव प्रमोद, अनिमेष कुजूर, मणिकांता होबलीधर, अमलान बोरगोहेन, तमिलरासु, रागुल कुमार, गुरिंदरवीर सिंह, 4×400 मीटर: विशाल टीके, जय कुमार, मनु टीएस, धर्मवीर चौधरी, रिंस जोसेफ, तुषार कांति, संतोष कुमार, मोहित कुमार।

भारतीय महिला टीम

200मी: नित्या गंधे, 400 मीटर: रूपल चौधरी, विथ्या रामराज, 800 मीटर: ट्विंकल चौधरी, पूजा, 1500 मीटर: लिली दास, पूजा, 3000 मीटर स्टीपलचेज़: पारुल चौधरी, अंकिता, 5000 मीटर: संजीवनी बाबूराव, पारुल चौधरी, 10000 मीटर: संजीवनी बाबूराव, सीमा, 100 मीटर बाधा दौड़: ज्योति याराजी, 400 मीटर बाधा दौड़: विथ्या रामराज, अनु आर, लंबी कूद: शैली सिंह, एंसी सोजन, हेप्टाथलॉन: नंदिनी अगासरा, 4×100 मीटर: नित्या गंधे, अभिनय राजराजन, स्नेहा एस, सरबानी नंदा, दानेश्वरी, वी सुदीक्षा, 4×400 मीटर: रूपल, स्नेहा के, सुभा वेंकटेशन, जिस्ना मैथ्यू, कुंजा राजिथा, सैंड्रामोल साबू।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

एसआरएच-एमआई के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर देंगे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *