नई दिल्ली। इटली में चल रहे स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में भारतीय दल ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। पहले ही दिन भारत ने कुल चार पदक अपने नाम किए, जिसमें दो स्वर्ण और दो रजत पदक हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और संकल्प का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के लिए गौरव हासिल किया।
स्नोबोर्डिंग में भारत का जलवा
बारडोनेक्किया में मंगलवार को भारतीय एथलीटों ने अपने सभी छह खेलों में हिस्सा लिया, लेकिन दिन का इकलौता पदक इवेंट स्नोबोर्डिंग रहा। इस इवेंट में भारती और समीर ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। हेम चंद और हर्षिता ठाकुर ने अपने डिवीजन के नोविस जायंट स्लालम फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किए।
49 सदस्यीय दल कर रहा भारत का प्रतिनिधित्व
भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 30 एथलीटों और 19 सहयोगी स्टाफ सहित 49 सदस्यीय दल भेजा है। इस टूर्नामेंट में 102 देशों के लगभग 1500 एथलीट भाग ले रहे हैं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के माध्यम से समावेशिता और प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देना है।
चार शहरों में हो रहे हैं खेलों के मुकाबले
इस प्रतियोगिता के आठ खेलों को चार अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। ट्यूरिन में स्पीड स्केटिंग और फ्लोरबॉल के मुकाबले हो रहे हैं। सेस्ट्रियर में स्नोशूइंग और अल्पाइन स्कीइंग का आयोजन किया जा रहा है, जबकि बारडोनेक्किया में स्नोबोर्डिंग और प्राजेलातो में क्रॉस कंट्री स्कीइंग की प्रतिस्पर्धाएं हो रही हैं। भारतीय एथलीटों की शानदार शुरुआत के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में वे और अधिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे।
साभार – हिस