Home / Sports / आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार पायला अविनाश

आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार पायला अविनाश

नई दिल्ली। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में 24 साल के पायला अविनाश पंजाब किंग्स के लिए अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी वर्षों से अपनी बेहतरीन स्काउटिंग क्षमता और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तलाशने की पहचान बनाई है। पिछले साल हुई नीलामी में टीम ने अविनाश को अपने दल में शामिल कर युवा खिलाड़ियों पर अपने भरोसे को बरकरार रखा है। अब अविनाश इस बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।

पंजाब किंग्स के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक आशीष तुली ने बताया कि कैसे अविनाश ने टीम के स्काउटिंग पैनल का ध्यान आकर्षित किया, जिसके चलते उन्हें आईपीएल सीजन 18 की नीलामी में खरीदा गया। उन्होंने एक बयान में कहा, “हमारी नजर उनके विस्फोटक बल्लेबाजी कौशल और घरेलू टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन पर पड़ी। हालांकि, यह केवल उन्हीं प्रदर्शनों की वजह से नहीं था, बल्कि हम काफी समय से उन पर नजर रख रहे थे।”

स्काउटिंग प्रक्रिया के बारे में बताते हुए तुली ने कहा, “सही प्रतिभा को पहचानने की प्रक्रिया बेहद विस्तृत और व्यवस्थित होती है। हमारे पास कई विशेषज्ञ स्काउट हैं, जो पूरे वर्ष विभिन्न राज्य लीगों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अनुमोदित टूर्नामेंटों पर नजर रखते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जरूरी यह है कि सही समय पर सही प्रतिभा की पहचान की जाए और यह अनुभव व खेल की गहरी समझ के साथ आता है।”

रिकी पोंटिंग की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर अविनाश ने ली प्रेरणा-
अविनाश, जो कभी यूट्यूब पर रिकी पोंटिंग की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर प्रेरणा लेते थे, अब पंजाब किंग्स में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेंगे। उन्होंने कहा, “वह एक दिग्गज हैं। मैंने रिकी पोंटिंग के पुल शॉट्स के वीडियो देखकर प्रेरणा ली है। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”

13 साल की उम्र में शुरू किया क्रिकेट खेलना-
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से ताल्लुक रखने वाले अविनाश ने महज 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से घरेलू क्रिकेट में पहचान बनाई। अपने सफर के बारे में बात करते हुए अविनाश ने बताया कि उनके भाई ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “मेरे भाई ने पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्हें देखकर मैंने भी खेलना शुरू किया। उन्होंने आंध्र प्रदेश की अंडर-19 और अंडर-23 टीम में खेला और वही मेरे प्रेरणास्रोत बने। उन्हें रोज कड़ी मेहनत करते देख मुझे भी प्रेरणा मिली।”

स्थानीय टी20 टूर्नामेंट में जड़ दिए थे 11 छक्के-
पिछले साल अपने गृह राज्य में एक स्थानीय टी20 टूर्नामेंट में, अविनाश ने 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 छक्के लगाए थे। उस पारी को याद करते हुए उन्होंने कहा, “वह एक खास पारी थी क्योंकि हम मुश्किल स्थिति में थे। जब मैं बल्लेबाजी करने आया, तब हम तीन-चार विकेट गंवा चुके थे। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन मैंने बड़े शॉट खेलना जारी रखा। मैंने एक ओवर में पांच छक्के जड़े, जिससे हमें जीत की उम्मीद बनी रही।”

हालांकि, अविनाश अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और उनकी टीम 1 रन से मैच हार गई, लेकिन उनकी नाबाद 105 रन की पारी (58 गेंदों में) ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उस पारी ने मेरी जिंदगी बदल दी और मुझे यहां तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।”

आईपीएल डेब्यू का इंतजार-
इसके बाद, अविनाश को 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए आंध्र प्रदेश टीम में शामिल किया गया, जिससे उन्हें एहसास हुआ कि क्रिकेट में उनका भविष्य हो सकता है। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने मुंबई के खिलाफ तेज अर्धशतक जड़ा। अब, यह युवा खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए अपने डेब्यू को लेकर भावुक है। पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली चौथे स्थान पर पहुंचे, शुभमन गिल शीर्ष पर कायम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा वनडे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *