Home / Sports / पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट: खालसा कॉलेज और श्रीराम कॉलेज का मुकाबला ड्रॉ

पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट: खालसा कॉलेज और श्रीराम कॉलेज का मुकाबला ड्रॉ

 नई दिल्ली। 11वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के बीच मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा। वहीं, महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना ने भारती कॉलेज को 4-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
श्याम लाल कॉलेज के मैदान पर खेले गए पुरुष वर्ग के मैच में खालसा कॉलेज के लिए तनुज ने दो और अरबाज़ ने एक गोल किया। दूसरी ओर, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की ओर से विपिन नांदल, विभांशु तिवारी और इंदर पाल ने एक-एक गोल दागा। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विपिन नांदल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
महिला वर्ग के मुकाबले में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना की पलक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए, जबकि शीतल और सुनीता ने एक-एक गोल किया। इस मुकाबले में शानदार खेल के लिए पलक को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्याम लाल कॉलेज की खेल समिति के संयोजक वी. एस. जग्गी ने बताया कि पुरुष वर्ग में दस टीमें और महिला वर्ग में छह टीमें लीग और नॉकआउट आधार पर खेल रही हैं। शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष पुरुष वर्ग में श्याम लाल कॉलेज और महिला वर्ग में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस की टीम चैंपियन रही थी।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

अनुभव और युवा जोश के साथ मैदान में उतरेंगी एचआईएल जीसी और कलिंगा लांसर्स की टीमें

नई दिल्ली। पुरुषों की हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) एक बार फिर रोमांचक सीज़न के …