Home / Sports / लीजेंड 90 लीग: लेंडल सिमन्स की विस्फोटक पारी से दिल्ली रॉयल्स की बड़ी जीत

लीजेंड 90 लीग: लेंडल सिमन्स की विस्फोटक पारी से दिल्ली रॉयल्स की बड़ी जीत

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जा रही लीजेंड 90 लीग के तीसरे दिन दिल्ली रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान किंग्स को 41 रनों से हराया। दिल्ली ने टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 15 ओवरों में 195 रन बनाए। जवाब में राजस्थान किंग्स की टीम 154 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 87 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। कप्तान शिखर धवन ने 26 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि एंजेलो परेरा ने 24 गेंदों में 54 रन की विस्फोटक पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में परविंदर अवाना ने फिल मस्टर्ड को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद गौरव तोमर (34), राजेश विश्नोई (31), रजत सिंह (48) और मनप्रीत गोनी (27) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। शानदार बल्लेबाजी के लिए लेंडल सिमन्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप: भारत ने 50 स्वर्ण पदकों के साथ रचा इतिहास, हासिल किया शीर्ष स्थान

नई दिल्ली। कज़ाखस्तान के शिमकेंट में आयोजित 16वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप (सभी स्पर्धाएं) का समापन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *