नई दिल्ली। भारतीय एथलीट और फिटनेस इन्फ्लुएंसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोटापे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम का समर्थन करने के लिए आगे आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह आह्वान देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों 2025 के उद्घाटन समारोह में किया था, जिसमें उन्होंने फिटनेस और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही थी।
हॉकी स्टार पीआर श्रीजेश ने दिया आहार जागरूकता पर जोर
भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अच्छा खाना स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर पहला कदम है। आइए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर ‘फिट फूड इंडिया’ को अपनी जीवनशैली बनाएं।”
मनिका बत्रा ने ‘फिट फूड इंडिया’ को अपनाने की अपील की
टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने भी संतुलित आहार के महत्व को रेखांकित करते हुए लिखा, “हम जो खाना खाते हैं, वह हमारे स्वास्थ्य को आकार देता है। आइए, पौष्टिक विकल्पों के लिए प्रतिबद्ध हों और ‘फिट फूड इंडिया’ को अपनी जीवनशैली में शामिल करें, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के फिटर इंडिया मिशन में योगदान दिया जा सके।”
एमएमए चैंपियन संग्राम सिंह ने फिटनेस अपनाने की कही बात
फिट इंडिया आइकन और एमएमए चैंपियन संग्राम सिंह ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “मानव शरीर के लिए सबसे जरूरी चीज है अच्छा खाना और फिट रहना। हमारे प्रधानमंत्री ने सभी से यही आग्रह किया है और हमें मोटापे से लड़ना चाहिए। जीवन के अंत में, धन और विलासिता मायने नहीं रखते – केवल हमारा शरीर ही हमें आगे ले जाएगा। आइए, हम खुद को स्वस्थ बनाएं और देश को आगे ले जाएं।”
फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल पहल को मिला समर्थन
प्रधानमंत्री मोदी के इस आह्वान को समर्थन देते हुए पिछले रविवार को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल आयोजित की गई। इस अभियान में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 250 से अधिक डॉक्टरों और पोषण विशेषज्ञों के एक समूह का नेतृत्व किया, जिन्होंने भारत में मोटापे के खिलाफ इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान मोटापे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की और लोगों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया। उनके इस संदेश के बाद फिटनेस जगत के दिग्गजों का समर्थन मिलने से यह अभियान और अधिक प्रभावी होता जा रहा है।
साभार -हिस