नई दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित पीडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने पर भारतीय शारीरिक विकलांगता (पीडी) क्रिकेट टीम को सम्मानित किया। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
दिल्ली स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (DCCI) और एक्सेसिबिलिटी संगठन ‘स्वयं’ द्वारा समर्थित टीम को विशेष सम्मान दिया गया।
इस मौके पर डॉ. मंडाविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी खेल दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांग एथलीटों के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर हमेशा आगे रहे हैं। ‘दिव्यांग’ होना कमजोरी नहीं, बल्कि एक विशेष क्षमता है। हमारी टीम ने यह साबित कर दिया है कि वे देश को गर्व महसूस करा सकते हैं। छह में से पांच मैच जीतकर और इंग्लैंड, श्रीलंका, और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराना असाधारण उपलब्धि है।”
भारतीय पीडी क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया बेहद कठोर रही। उदयपुर में हुए ट्रायल्स में देशभर के 28 राज्यों से आए 450 से अधिक खिलाड़ियों में से 56 को जयपुर में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चुना गया। अंत में 17 खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
डॉ. मंडाविया ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा, “पेरिस पैरालिंपिक से लेकर पीडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक, हमारे ‘दिव्यांग’ एथलीट देश को गर्व के पल दे रहे हैं। सरकार आपके साथ हर कदम पर खड़ी है। आपकी उपलब्धियां देश के युवाओं को प्रेरणा देंगी।”
सम्मान समारोह में पूरी टीम के साथ कोच, डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान, स्वयं की संस्थापक-चेयरपर्सन स्मिनू जिंदल, और खेल मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।
भारतीय पीडी क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि ने दिव्यांग एथलीटों के प्रति सरकार और समाज की जिम्मेदारी को और अधिक मजबूत किया है।
साभार – हिस
Home / Sports / भारतीय पीडी क्रिकेट टीम को केंद्रीय खेल मंत्री ने किया सम्मानित, ‘दिव्यांग’ खिलाड़ियों को मिलेगा पूर्ण सरकारी समर्थन
Check Also
मुंबई सिटी एफसी ने स्पेनिश फुटबॉलर जॉर्ज ऑर्टिज के साथ किया करार
मुंबई। फुटबॉल क्लब मुंबई सिटी एफसी ने स्पेनिश फुटबॉलरजॉर्ज ऑर्टिज के साथ करार किया है। …