Home / Sports / अभिनेत्री गुल पनाग और मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने की ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ की अगुवाई

अभिनेत्री गुल पनाग और मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने की ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ की अगुवाई

नई दिल्ली। अभिनेत्री गुल पनाग और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश में खेल और फिटनेस संस्कृति का निर्माण करने का यह एकमात्र तरीका है। अभिनेत्री पनाग और मुक्केबाज बूरा ने रविवार को गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में 500 से अधिक साइकिल चालकों की अगुवाई की।

गुल पनाग ने कहा कि मैं फिट इंडिया अभियान से तब से जुड़ी हुई हूं, जब इसे कई साल पहले लॉन्च किया गया था। यह भारतीय खेल प्राधिकरण की एक शानदार पहल है। मुझे लगता है कि फिट इंडिया अभियान ही एकमात्र तरीका है, जिससे हम खेल और फिटनेस संस्कृति का निर्माण कर सकते हैं। यह अभियान भारत को प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में अधिक पदक जीतने में मदद करेगा, लेकिन हमें फिटनेस संस्कृति से शुरुआत करनी होगी। संडे ऑन साइकिल एक शानदार पहल है। अगर अन्य दिनों में नहीं, तो हम रविवार को एक आसान सवारी के लिए समय निकाल सकते हैं।

मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने गोल्फ कोर्स रोड, एआईटी चौक, आर्य समाज रोड और मिलेनियम सिटी सेंटर से होकर लेजर वैली पार्क तक 20 किमी की साइकिल यात्रा पूरी की। उन्होंने नारा दिया, “पॉल्यूशन को पंच और ड्रग्स को राइट हुक क्योंकि संडे है साइकिलिंग के लिए।” उन्होंने कहा कि यह फिट इंडिया की एक बेहतरीन पहल है। मैं लंबे समय के बाद साइकिल चलाकर बहुत खुश हूं। साइकिल चलाने के कई फायदे हैं, जैसे घुटनों की सेहत अच्छी रहती है, मांसपेशियों की ताकत और सहनशक्ति भी बढ़ती है, जिससे बेहतर गतिशीलता में मदद मिलती है। यह आपके दिल और फेफड़ों के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। चाहे आप युवा हों या बूढ़े, साइकिल चलाना समग्र फिटनेस और स्वस्थ रहने के लिए फायदेमंद है।

इसके अलावा पटियाला के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में 80 से अधिक राइडर्स ने ठंड और घने कोहरे के बावजूद साइकिलिंग इवेंट के लिए 11 किलोमीटर की दूरी पूरी की। प्रतिभागियों में प्रशासनिक अधिकारी, खेल वैज्ञानिक, सहायक कर्मचारी, कोच, डिप्लोमा प्रशिक्षु और राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) के एथलीट शामिल थे। क्षेत्रीय केंद्र गांधीनगर में भारतीय डाक विभाग के 50 सवारों ने साइकिल रैली में भाग लिया, जबकि बिहार रेजिमेंट की 15वीं बटालियन के 50 सवारों ने क्षेत्रीय केन्द्र कोलकाता में साइकिल चलाई। एनसीओई सोनीपत ने खेलो इंडिया सेंटर (केआईसी) और खेलो इंडिया मान्यता प्राप्त अकादमियों (केआईएए) सहित 10 स्थानों पर महिला योद्धाओं की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया। असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मेघालय राज्यों में भी ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिक्स5सिक्स के साथ किया करार, बना ‘ऑफिशियल किटिंग पार्टनर’

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *