नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने घरेलू क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए, क्योंकि इससे खिलाड़ियों को खराब फॉर्म से उबरने और अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका मिलता है।
युवराज ने यह बयान सीसीएल टीम मुंबई हीरोज द्वारा यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया, जब उनसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के घरेलू क्रिकेट खेलने के संदर्भ में सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, “घरेलू क्रिकेट में खेलने से खिलाड़ियों को लाभ मिलता है और यह उनकी फॉर्म को बेहतर करने में मदद करता है।”
अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर जैसे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की अनदेखी के सवाल पर युवराज ने कहा, “मैं चयनकर्ता नहीं हूं, लेकिन सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। करुण और अभिमन्यु जैसे खिलाड़ियों को भी जल्द मौका मिलेगा।”
दिल्ली में भी होंगे सीसीएल के मैच
सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के आगामी सीजन के तहत दिल्ली में भी मैच खेले जाएंगे। सीसीएल के ऑनर विष्णु इंदौरी ने बताया कि 18 फरवरी से शुरू हो रही लीग का दूसरा मैच 19 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। हालांकि, अन्य मैचों की जानकारी दो से चार दिनों में घोषित की जाएगी।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
