Home / Sports / भारतीय ड्रेसिंग रूम से लीक खबरोंं पर कोच गंभीर बोले-ये केवल रिपोर्ट्स हैं, सच्चाई नहींं

भारतीय ड्रेसिंग रूम से लीक खबरोंं पर कोच गंभीर बोले-ये केवल रिपोर्ट्स हैं, सच्चाई नहींं

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की लीक खबरों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ये केवल रिपोर्ट्स हैं, सच्चाई नहींं।

यहां मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गंभीर ने कहा कि ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं, ये सच नहीं है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे किसी भी रिपोर्ट का जवाब देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ महान चीजें हासिल करना चाहते हैं, तो ईमानदारी बेहद महत्वपूर्ण है।

गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट हमेशा सुरक्षित हाथों में रहेगा, जब तक उस कमरे में ईमानदार लोग बैठे हैं। ईमानदारी किसी भी बदलाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है। यह वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर करने या युवाओं को लाने के बारे में नहीं है। आखिरकार, केवल एक चीज जो आपको उस ड्रेसिंग रूम में रख सकती है, वह है प्रदर्शन। यह हम सभी से शुरू होता है। केवल खिलाड़ियों से ही नहीं, बल्कि कोचों से भी।
कप्तान रोहित के सिडनी टेस्ट खेलने के सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा कि हम विकेट को देखेंगे और कल इस पर अंतिम फैसला लेंगे। इस महत्वपूर्ण मैच में भारतीय कप्तान के न खेलने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने दोहराया कि जैसा कि मैंने अभी कहा, हम विकेट को देखेंगे और संभवत: कल ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे।
सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के साथ बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि केवल एक ही बातचीत हुई है कि हम अगला टेस्ट मैच कैसे जीत सकते हैं क्योंकि हम सब जानते हैं कि यह टेस्ट मैच कितना महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा और कोई बातचीत नहीं हुई है।
कुछ खिलाड़ियों के एक ही तरीके से आउट होने के बारे में कोच गंभीर ने कहा कि हर कोई जानता है कि उसे किस क्षेत्र में काम करना है। जब आप देश के लिए खेलते हैं, तो हर व्यक्ति यही कोशिश करता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी और कोच के बीच बहस उनके बीच ही रहनी चाहिए। आप केवल रिजल्ट देखते हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

लीजेंड 90 लीग : हरियाणा ग्लेडिएटर्स में शामिल हुए हरभजन सिंह

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह फरवरी से शुरू हो रहे लीजेंड 90 लीग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *