मुम्बई। मुम्बई सिटी एफसी का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में मंगलवार को अपने घरेलू मैदान मुम्बई फुटबॉल एरिनाे में पंजाब एफसी से सामना होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। मुम्बई का लक्ष्य पंजाब एफसी पर जीत की हैट्रिक लगाकर आईएसएल 2024-25 की अंक तालिका की शीर्ष छह टीमों में जगह बनाना होगा। पिछले सीजन में मुम्बई ने पंजाब एफसी के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते थे।
पंजाब एफसी सात मैचों में चार जीत और तीन हार से 12 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि मुम्बई सिटी एफसी सात मैचों में दो जीत, चार ड्रा और एक हार से 10 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है। दोनों के बीच अंतर मात्र दो अंकों का है।
आईएसएल की ओर से जारी बयान में मुम्बई सिटी एफसी के होड कोच पेट्र क्रेटकी ने कहा कि उनकी टीम घर में अपनी योजना के अनुसार खेलेगी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी योजनाओं पर टिके रहने की जरूरत है। हमें कल एकजुट होकर खेलना होगा और फिर सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी।
पंजाब एफसी के हेड कोच पानागिओटिस दिलमपेरिस ने कहा कि उनकी टीम को महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गेंद गंवाना बंद करने की जरूरत है और इसको लेकर सामूहिक रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने कि हमने आसान गलतियां कीं, जैसे कि फ्री खिलाड़ियों को आसान पास नहीं दिए। हम इस पर बहुत काम कर रहे हैं। यह पूरी टीम के लिए समस्या रही है।
साभार – हिस
Check Also
पर्थ टेस्ट : भारतीय टीम ने दूसरी पारी 487/6 पर की घोषित, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
कोहली ने जड़ा बेहतरीन शतक पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पांच …