Home / Sports / आशीष सिंह ने नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दोहराया इतिहास, स्वर्ण पदक जीत कर लौटे

आशीष सिंह ने नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दोहराया इतिहास, स्वर्ण पदक जीत कर लौटे

  • 8 से 13 नवंबर तक मध्य प्रदेश के स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 68वीं राष्ट्रीय स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आशीष काे मिली उपलब्धि

मुरादाबाद। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव शाहवेज अली ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर लौटे मुरादाबाद के होनहार खिलाड़ी आशीष सिंह का ज़ोरदार स्वागत हुआ। नेता जी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम और आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा स्वागत समारोह का भव्य आयोजन आरएसडी में हुआ। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी नरेशचंद्र यादव, आरएसडी समूह के निदेशक डॉ विनोद, डॉ जी कुमार, यूपी ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव अजय पाठक ने आशीष सिंह को फूल माला पहनाकर, बुकें देकर और मिठाई खिलाकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर आशीष सिंह के पिता नैन सिंह भी उपस्थित रहे।

शाहवेज अली ने आगे बताया कि 8 से 13 नवंबर तक मध्य प्रदेश के स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 68वीं राष्ट्रीय स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमे देश भर से लगभग 3000 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम में मुरादाबाद के आशीष सिंह का चयन अंडर 14 बालक वर्ग में 32 किलो भार वर्ग में हुआ था। जिले से लेकर राज्य स्तरीय तक लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आशीष सिंह ने राष्ट्रिय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के साथ दोहरी जीत हासिल करने वाले मुरादाबाद के पहले खिलाड़ी है ।

कोच शाहवेज अली ने बताया आशीष सिंह का ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 38वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी चयन हुआ है जो कि पंचकुला के ताऊ देवीलाल इनडोर स्टेडियम में दिनांक 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगी।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

मोहन बागान सुपर जायंट की आक्रामकता का सामना करेगी चेन्नइयन एफसी

चेन्नई। चेन्नइयन एफसी मंगलवार शाम अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *